Home शिक्षा स्टाफ की कमीं के बीच टेकारी शाला में हुआ प्रवेशोत्सव

स्टाफ की कमीं के बीच टेकारी शाला में हुआ प्रवेशोत्सव

91
0

रायपुर। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आरंग के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी स्थित प्राथमिक , पूर्व , उच्च व उच्चतर माध्यमिक शाला में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव विद्यार्थियों को पुस्तकें व गणवेश वितरण के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर पधारे नवपदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी डेजी जांगड़े को सरपंच नंदकुमार यादव ने जहां इन सभी विद्यालयों में स्टाफ की कमी की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये ज्ञापन सौंप विद्यार्थियों के हित में तत्काल कमी को दूर कराने का आग्रह किया वहीं क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने विद्यालयीन रसोई के लिये 50 हजार व प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के भ्रमण कार्यक्रम हेतु 10 हजार रूपये देने की घोषणा की। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
कोविड 19 के कारण जारी गाइडलाइन के चलते शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जहां क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा , सरपंच नंदकुमार यादव , उपसरपंच घनश्याम वर्मा , पंच रामकुमार यादव व शाला विकास समिति के अध्यक्ष हुलासराम वर्मा आदि मौजूद थे वहीं शाला विकास समिति के आमंत्रण पर ग्राम के ही निवासी जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा व किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा सहित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य ललिता वर्मा के अस्वस्थता के चलते बतौर प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा, शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष व समिति में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत विश्वनाथ नायक , पूर्व सरपंच रामानंद पटेल , ग्रामीण सभा के पूर्व उपाध्यक्ष छेदन वर्मा तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी जांगड़े व बी आर सी के समन्वयक मातलीनंदन वर्मा आदि भी मौजूद थे । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जांगड़े ने विद्यार्थियों को अनुशासित व संस्कारित बन सफलता हासिल करने की सलाह देते हुये गुरुजनों से विद्यार्थियों का भविष्य संवारने लगन से मेहनत करने का भी आग्रह किया। विद्यार्थियों को शारदा देवी वर्मा , संजय शर्मा व हुलास राम वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सरपंच यादव ने उच्चतर माध्यमिक शाला में प्राचार्य सहित भौतिकी व हिन्दी व्याख्याता , व्यायाम शिक्षक , सहायक शिक्षक , ग्रंथपाल , सहायक ग्रेड-3 व चौकीदार के एक-एक पद व नियमित भृत्य के 3 पद रिक्त होने , पूर्व माध्यमिक शाला में हिंदी , अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के शिक्षक न होने व प्राथमिक शाला में शिक्षकों के 3 पद रिक्त होने की जानकारी ज्ञापन सौंप जांगड़े को दी। आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य एन पांडेय द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन एस के वर्मा ने किया।