Home छत्तीसगढ़ रासायनिक खाद्य को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस का धरना – प्रदर्शन

रासायनिक खाद्य को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस का धरना – प्रदर्शन

107
0

सुरजीत सिंह रैना कोरिया

किसानों की समस्या हुई राजनीति का शिकार ।

मनेंद्रगढ़ । खेती के समय रासायनिक खाद्य की कमी को लेकर परेशान किसान भा ज पा – कांग्रेस के बीच चल रही नूरा कुश्ती से खुद को ठगा महसूस कर रहे है। चार दिन पूर्व रासायनिक खाद्य को लेकर नगाड़ा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत बी जे पी किसान मोर्चा के आह्वान पर चैनपुर सोसायटी पर धरना दिया था। वही आज प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के द्वारा भी रासायनिक खाद्य की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह ने केंद्र की सरकार को किसान विरोधी करार दिया उन्होंने कहा कि लगभग आठ महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे मगर केंद्र की सरकार उनका सुध नहीं ले रही है। वही धरना प्रदर्शन के मुख्य वक्त सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने अपने चिरपरिचित अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार को आढे हाथ लेते हुआ कहा कि प्रदेश सरकार की मांग पर भी केंद्र सरकार द्वारा ‌रासायनिक खाद्य की पूर्ति नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भा ज पा को धरना करना है तो दिल्ली में बैठे किसान , पेट्रोल – डीज़ल व महंगाई को ले कर प्रदर्शन करे। धरना प्रदर्शन का आभार ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू ने किया इस मौके पर बढी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे ।