Home Uncategorized सुकमा में 15 किलो का आईईडी सुरक्षाबलों ने किया बरामद

सुकमा में 15 किलो का आईईडी सुरक्षाबलों ने किया बरामद

10
0

सुकमा.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोटकापल्ली के पास सुरक्षाबलों को 15 किलो का आईईडी बरामद हुआ है। किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को यह बड़ी सफलता मिली। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोटकापल्ली के पास सुरक्षाबलों को 15 किलो का आईईडी बरामद हुआ है। जवानों के लिए आईईडी लगाया गया था। एरिया डोमिनेशन के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।  बता दें कि 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

संयुक्त कार्यवाही से नष्ट किया आईईडी
अभियान के दौरान के 8 जनवरी को सुरक्षाबलों द्वारा कैम्प पोटकपल्ली से 1 किलोमीटर दूरी के पास 15 किलोग्राम वजनी आईईडी को बरामद किया गया। सुरक्षाबलों द्वारा सुझ-बुझ और सर्तकता से आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इसमें 212वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बलों की संयुक्त कार्यवाही रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here