Home Uncategorized रायपुर में अगले दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1 लाख...

रायपुर में अगले दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1 लाख से ज्यादा घरों में होगी किल्ल्त

13
0

रायपुर

रायपुर में 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं होगी। 1 लाख से अधिक घरों में पानी नहीं आएगा। दरअसल राइजिंग मेन लाइन (पाइपलाइन) में खराबी आई है। तेलीबांधा चौक टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइपलाइन में लीकेज हो गई है।

इसकी मरम्मत का काम 17 जनवरी को दिनभर चलेगा। इसलिए नहीं होगी पानी की सप्लाई

नगर पालिका निगम अफसरों के अनुसार मेवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 MM व्यास की राइजिंग मेंन पाइप लाइन में लीकेज आ गया है। जिसके चलते इस लाइन पर मरम्मत का काम किया जाना है। नगर निगम (Nagar Nigam Raipur)  और जल विभाग की टीम इस लीकेज का मैंटेनेंस 17 जनवरी यानि बुधवार से शुरु करेगी। जिसके चलते दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।

कहां टूटी है पाइप लाइन

शहर के तेलीबांधा चौक टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। इसके लिए 17 जनवरी को दिनभर मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते18 जनवरी को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

17 जनवरी को सुबह आएगा पानी

नगर निगम 17 जनवरी यानि बुधवार को सुबह पानी की पूरी सप्लाई करेगा। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी को स्टोर करके रख सकते हैं। ताकि अगले दो दिन न होने वाली पानी की सप्लााई के चलते परेशानी से बचा जा सके। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो मरम्मत में 12 घंटे का समय लगेगा।

कहां-कहां नहीं होगी पानी की सप्लाई

इसकी वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डील, मेवा-सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी की टंकी में पानी नहीं आएगा। ये पानी टंकियां 1 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here