Home छत्तीसगढ़ पढ़ाई में जीरो काम में हीरो : जय-विजय करते हैं बेहतरीन चित्रकारी

पढ़ाई में जीरो काम में हीरो : जय-विजय करते हैं बेहतरीन चित्रकारी

84
0

ऐसे बच्चों के लिए प्रयास किए जाने चाहिए : भोजराम पटेल
रायगढ़।
स्कूलों के पट खुले तो पिछले साल दसवीं में पढ़ रहे और इस वर्ष कक्षा 11वीं पहुंचे जुड़वा भाई जय और बिजय को शिक्षकों ने सहज ही पूछ लिया कि दसवीं में कितना पर्सेंट मिला? जुड़वा भाइयों में बड़े विजय ने कहा सर मुझे 91% और जय को 90%… आश्चर्य तो शिक्षकों को भी हुआ क्योंकि पढ़ाई लिखाई में यह दोनों बच्चे अत्यंत ही साधारण श्रेणी के हैं! पुस्तकों को भी बमुश्किल पढ़ पाते हैं। गणित का प्रश्न हल करना इनके लिए टेढ़ी खीर है, तो विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत अंग्रेजी में अगर पास हो जाएं तो इनको अपनी उपलब्धि लगती थी। लेकिन कोरोना की कृपा से जय और विजय 90% श्रेणी के विद्यार्थी बन गए, यह जानकर उनके विषय शिक्षकों को भी अचरज हुआ।
दूसरी तरफ पढ़ाई लिखाई में कमजोर जय और विजय दोनों भाई चित्रकारी करने में माहिर हैं। वहीं एक्टिंग में भी इनकी कोई सानी नहीं। इन बच्चों को देखकर विद्यालय के शिक्षक टिप्पणी करते हैं कि ये तारे जमीन पर दिखाए जाने वाले पात्र एब्नार्मल विद्यार्थी की तरह हैं, जिन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य दिशा में तो महारत हासिल है लेकिन पढ़ाई लिखाई में जीरो हैं। प्रोफेसर भोजराम पटेल कहा कि जय और विजय को अगर सही मार्गदर्शन और संरक्षण मिले तो वे जिस कला में माहिर हैं, उसी में इनका रोजगार सुनिश्चित हो सकता है। इस तरह के बच्चों को दिशा दिए जाने और संबंधित कला क्षेत्रों में अग्रेषित किए जाने की ओर प्रयास किए जाने चाहियें।