Home Uncategorized श्रीराम मंदिर : राजेश मूणत बोले- पर्व जैसा मनेगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा...

श्रीराम मंदिर : राजेश मूणत बोले- पर्व जैसा मनेगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह

17
0

रायपुर.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह और आनंद का माहौल है। इसी तारतम्य में रायपुर पश्चिम विधानसभा की मंडल सह बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। बैठक में मूणत ने कहा कि 22 जनवरी को 550 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर तैयार होकर भक्तों के दर्शन के लिए शुरू हो जाएगा।

हम सभी को मिलकर इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अविष्मरणीय उत्सव हो जाए जो देश-विदेश में ऐतिहासिक रहे। इसके लिए हर हिंदू परिवार को इस पर्व से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी 20 वार्डों में 17 से लेकर 19 जनवरी तक प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा। इसमें हमारे सभी अनुसांगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। चारों मंडल के प्रमुख 4 स्थानों पर मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा ताकि क्षेत्र की जनता भी इस पुण्य पलों की साक्षी बन सके। प्रत्येक सनातनी परिवार को कम से कम 5 दीपक जलाने और एक भगवा ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो सक्षम ना हो उसके यहां आपसी और सामाजिक सहयोग से दीप प्रज्वलन होना चाहिए। विधायक ने कहा कि हमने दशकों पूर्व प्रण लिया था और जिसका नारा था "राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। यहा 22 जनवरी को अक्षरस: पूरा होने जा रहा है।

बैठक में ये रहे मौजूद
पश्चिम विधानसभा की मंडलवार बैठक में अशोक पाण्डे,ओंकार बैस, गोवर्धन खण्डेलवाल, सत्यम दुवा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नवीन शर्मा, गोपी साहू,, अमित मैसेरी, बजरंग खण्डेलवाल, गज्जू साहू, पवन केशरवानी, निलम सिंह, भूपेन्द्र ठाकुर, प्रितम ठाकुर, श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, सुमन सिंह, अनिता पंडित, शकुन ठाकुर, निशा स्वर्णकार, शुभांकर द्धिवेदी, चंद्रप्रकाश शर्मा, विनय जैन, सुरेन्द्र साहू, राजेश ठाकुर, रंजियंत ध्रुव, दीनबंधु ठाकुर, दिलीप यदु, दीपक जायसवाल, सुनिल चंद्राकर, कमलेश बसंत वर्मा, पंचु भारती, सनत बैस, भोला साहू, गोपी साहू, ईश्वर साहू, विनोद अग्रवाल, गोदावरी साहू, अरूण झा, राहुल राय, आत्माराम बंजारे, मोहन उपारकर, वंदना मुखर्जी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here