Home Uncategorized देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले...

देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 375 नए केस सामने आए

12
0

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 375 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 3,075 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में दो लोगों की मौतें हुई हैं।

नए वैरिएंट के कारण बढ़े थे कोरोना के केस
बता दें कि देश में ठंड बढ़ने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला था। नए वैरिएंट के सामने आने के बाद देश में लगातार कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए थे। वर्तमान में मौजूद आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 वैरिएंट के केसों में गिरावट आई है।

देश ने किया कोरोना की तीन वेव का सामना
बता दें कि भारत ने अतीत में कोविड-19 की तीन लहरों को सामना किया है। अप्रैल-जून 2021 के दौरान कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ था। इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।

7 मई 2021 को मिले थे चार लाख से अधिक केस
उल्लेखनीय है कि 7 मई 2021 को 414,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 लोगों की मौतें हुई थी। अबतक देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें हुई हैं।

 220 करोड़ से अधिक लोगों को लगी डोज
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here