Home राजनीति विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित

44
0

नई दिल्ली। लोकसभा में मानसून सत्र के लगातार 12वें दिन भी प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए 11:30 बजे तक तक स्थगित करनी पड़ी । श्री बिरला ने आज सदन शुरू होते ही सबसे पहले कुछ पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना सदस्यों को दी और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद करते हुए सदन में कुछ देर मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्री बिरला ने इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तो विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ने उनसे शांत रहने और सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि जो व्यवहार वे कर रहे हैं वह अमर्यादित है और सदस्य ऐसा कर सदन का अपमान कर रहे हैं। हंगामा बढ़ते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 1130 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।