साउथ सुपरस्टार और पॉलिटीशियन एमजीआर को साउथ सिनेमा के खतरनाक विलेन एमआर राधा ने 2 गोलियां मारी थीं, किसी फिल्म में नहीं बल्कि असल जिंदगी में। वजह थी एक मामूली अनबन और गुस्सा। नाराजगी इस कदर थी कि एमजीआर को गोली मारने के बाद एमआर राधा ने अपनी ही कनपट्टी में गोली मार ली। खुशकिस्मती से दोनों की जान तो बच गई, लेकिन सुपरस्टार एमजीआर का फिल्मी करियर खत्म हो गया और एमआर राधा को हत्या के इरादे से गोली चलाने पर जेल हुई। एमआर राधा, को साउथ में नादिगावेल यानी किंग ऑफ एक्टिंग कहा जाता था। ये उपाधि उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दी गई थी। साउथ के सबसे खतरनाक विलेन और कॉमेडियन एम.आर. राधा का फिल्मों में आने का सफर बेहद दिलचस्प था। करीब 7 साल के थे, जब प्लेट में कम मछली परोसे जाने पर नाराज होकर उन्होंने घर छोड़ा था। भागकर पहले थिएटर का हिस्सा बने और फिर सिनेमा का। 4 शादियों से उन्हें 11 बच्चे हैं। फिल्म नसीब अपना-अपना की हीरोइन राधिका इनकी ही बेटी हैं। लेकिन अफसोस एमजीआर को गोली मारते ही लोग उनकी जान के पीछे पड़ गए। 4 साल जेल में बिताए और बची-खुची जिंदगी बिस्तर में। एमआर राधा- मद्रास राजागोपालन राधाकृष्णा का जन्म 14 अप्रैल 1907 को चेन्नई के पास स्थित चिंत्रादिपेट में हुआ था। वर्ल्ड वॉर में पिता की मौत के बाद एमआर राधा अपनी विधवा मां के साथ रहते थे। बचपन से ही वो बेहद गुस्सैल और जिद्दी हुआ करते थे। करीब 7 साल के रहे होंगे जब एक दिन घर में खाना खाते हुए मां ने उनकी प्लेट में मछली परोसी। उन्होंने मां से मछली का एक एक्स्ट्रा पीस देने को कहा, लेकिन मां ने इनकार कर दिया। एक मछली के टुकड़े से नाराजगी और बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुस्से में अपना घर छोड़ दिया। 7 साल की उम्र में घर छोड़कर एम.आर. राधा गांव की थिएटर कंपनी के लिए काम करने लगे। हुनर इस कदर था कि उन्हें थिएटर कंपनी के साथ घूम-घूमकर स्टेज शोज करने के बड़े मौके दिए जाने लगे।