Home Uncategorized कबीरधाम : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज कई मांगों को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन

कबीरधाम : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज कई मांगों को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन

89
0

कबीरधाम
कबीरधाम जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवार यानी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली करने वाली हैं। यह आयोजन छग वीरांगना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले होगा। संघ की जिला अध्यक्ष पार्वती यादव ने बताया कि जिले में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) का कार्य विशेषतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करती है।

जिसके वर्ष भर कर पारिश्रमिक मात्र 6 हजार रुपए मिलता है, जो कि कार्य को दृष्टिगत रखते हुए बहुत कम है। इसके अलावा बीएलओ को सभी मतदाता का ऑनलाईन फार्म भरना होता है। उनसे संबंधित सभी डाटा संकलित करना रहता है, जिसके लिए मोबाइल व हर माह रिचार्ज कराने में राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में बीएलओ का एक वर्ष का पारिश्रमिक 6000 रुपए से बढ़ाकर 20000 रुपए किया जाए।

प्रत्येक बीएलओ को एक नया मोबाइल व हर माह रिचार्ज कराने का खर्च प्रदान किया जाए,  ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। सभी बीएलओ को आाने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। जब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, तब तक शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जैसे अटल आवास योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड योजना, महतारी वंदन योजना आदि की सुविधा प्रदान किया जाए। अगर हमारी समस्याओं का निराकरण 15 दिवस के अंदर नहीं किया गया तो हम सभी बीएलओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here