Home Uncategorized बस्तर में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का जायजा लेने...

बस्तर में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का जायजा लेने ज्वाइंट सेक्रेटरी पीयूष सिंह जगदलपुर

78
0

जगदलपुर
बस्तर जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीयूष सिंह गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे। जहां ज्वाइंट सेक्रेटरी सिंह ने गुरुवार की शाम जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक ली, उन्होंने जिले में संकल्प यात्रा और शिविर के आयोजन के तैयार रूट चार्ट, शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लोगों को योजनाओं से जोड़ने और संकल्प यात्रा के बिंदु के अतिरिक्त अन्य शासकीय योजनाओं से आमजनों दी जा रही सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।

 इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के.ने बताया कि 11 जनवरी तक 265 ग्राम पंचायतों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा चुका है। सभी प्रचार वाहन रूट चार्ट के अनुसार चिन्हाकित ग्राम पंचायतों में समय पर पहुंच रही है। भारत सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार कर योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने शिविर में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि संबंधित अन्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के बिंदुओं पर प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

ज्वाइंट सेक्रेटरी ने यात्रा के प्री कैम्पिंग की तैयारी, ऑनलाइन रिपोर्टिंग की गतिविधि साथ ही यात्रा शिविर की सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव का भी जानकारी अधिकारियों से ली। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here