रायपुर/ प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा एक सूचना जारी किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा, जिला अध्यक्ष मुंगेली के कुशल मार्गदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा दिनांक 02/08/2021 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई जावेगी। जिसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेसी स्थानीय प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, शहर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण, एवं सदस्यगण समस्त जनप्रतिनिधिगण,अध्यक्ष, सेवादल समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस्, युवक कांग्रेस एनएसयूआई के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, समस्त कांग्रेसजनों को उपस्थित होने अपील किया गया।
यह कार्यक्रम दिनांक 02.08.2021 को कांग्रेस भवन पड़ाव चौक मुंगेली में दोपहर 12.30 बजे निर्धारित हुआ।
परंतु इस कार्यक्रम में एक बहुत बड़ी लापरवाही देखी गई, अधिकांश कांग्रेसियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस के द्वारा मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल जो कि जननायक महानायक हैं, उनमें से एक की जयंती ही मनाई गई और दूसरे जननायक की तस्वीर भी नहीं थी, जिसे कांग्रेसियों ने बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है, जो हमारे वरिष्ठ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल को भुला दिया गया और उनकी तस्वीर भी नहीं लगाया गया।
आपको बता दें कि शहर कांग्रेस एवं अन्य के द्वारा प्रेषित कार्यक्रम सूचना में मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल इन दोनों महान जननायकों की जयंती मनाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित था परंतु कार्यक्रम में केवल शहीद विद्याचरण शुक्ल का ही फ़ोटो था जिस पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया जबकि वहां पर मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल का फोटो ही नहीं था, जो अपने आप में शहर कांग्रेस की लापरवाही और चूक को दर्शाता हैं, ऐसे में अब कई कांग्रेसियों ने इस पर टिप्पणी करने हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की हैं और पार्टी हाईकमान से शिकायत करने की बात भी की हैं, कई कांग्रेसियों ने कहा कि जब शहर में कोई भी कार्यक्रम होता हैं तो शहर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं, उनके द्वारा की गई ऐसी लापरवाही या चूक से जगहँसाई हो रही हैं अब देखना हैं कि मामले में आगे क्या होता हैं।
वहीं जरहागांव में कांग्रेसियों द्वारा स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल और शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल इन दोनों के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।