Home Uncategorized शिवम दुबे की अर्धशकीय पारी से जीता भारत, रोहित ने अपने रन...

शिवम दुबे की अर्धशकीय पारी से जीता भारत, रोहित ने अपने रन आउट पर कही बड़ी बात

10
0

मोहाली

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. मोहाली मैच में 159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.

मैच के हीरो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने धांसू अंदाज में पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. शिवम ने मैच में 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जितेश शर्मा ने 31, तिलक वर्मा ने 26 और शुभमन गिल ने 23 रन बनाए.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

पहला विकेट: रोहित शर्मा (0), विकेट- रनआउट (0/1)
दूसरा विकेट: शुभमन गिल (23), विकेट- मुजीब (28/2)
तीसरा विकेट: तिलक वर्मा (26), विकेट- उमरजई (72/3)
चौथा विकेट: जितेश शर्मा (31), विकेट- मुजीब (117/4)

रनआउट होकर गिल पर गुस्सा हुए रोहित

पारी की दूसरी बॉल पर ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रनआउट हो गए. उन्होंने फजलहक फारूकी की बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट मारकर रन दौड़ा था. मगर नॉनस्ट्राइक पर खड़े शुभमन गिल रन नहीं भागे, जबकि रोहित दूसरी ओर पहुंच गए थे. रनआउट होने के बाद रोहित ने गिल पर गुस्सा भी उतारा.

रोहित ने अपने रन आउट पर क्या कहा?

मोहाली टी20 में 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने रनआउट पर बात की। रोहित ने कहा कि मैच में ऐसी चीजें होती रहती हैं। जाहिर सी बात है कि जब आप ऐसे आउट होते हैं तो आपको निराशा बहुत होती है, आप क्रीज पर रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं, लेकिन सबकुछ आपके अनुसार नहीं होता। फाइनली हमने मैच जीत लिया। रोहित ने कहा कि मेरा विकेट गिरने के बाद मैं चाहता था कि गिल लंबी पारी खेले, लेकिन दुर्भाग्य से वह जल्दी आउट हो गए।

नबी और उमरजई ने अफगान टीम को संभाला

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्ला उमरजई ने 29 रन बनाए. मैच में नबी और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 68 की पार्टनरशिप की. भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता शिवम दुबे ने लिया.

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट

पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (23), विकेट- अक्षर पटेल (50/1)
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (25), विकेट- शिवम दुबे (50/2)
तीसरा विकेट: रहमत शाह (3), विकेट- अक्षर पटेल (57/3)
चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (29), विकेट- मुकेश कुमार (125/4)
पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (42), विकेट- मुकेश कुमार (130/5)

भारत-अफगान के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे और टी20 में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी20 सीरीज होने वाली है. जबकि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज का इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here