Home Uncategorized विशेषज्ञों की सिफारिश: हरा धनिया के पत्तों से बचाव करें गंभीर बीमारियों...

विशेषज्ञों की सिफारिश: हरा धनिया के पत्तों से बचाव करें गंभीर बीमारियों से

5
0

 

खाने को ज्यादा लजीज दिखाने के लिए हरे धनिये की गार्निशिंग की जाती है। इसे पकवान की सजावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक औषधि भी है, जिससे कई सारी गंभीर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है।

मूड होगा रिफ्रेश

2021 में एनसीबीआई पर एक अध्ययन प्रकाशित हुआ था, जिसमें पाया गया कि हरे धनिये के विभिन्न हिस्से में दिमाग को रिलैक्स करने वाले गुण होते हैं। यह तनाव और एंग्जायटी को दूर करके मूड रिफ्रेश करने में मदद करता है।

स्किन की सफाई

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धनिया के अंदर डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं। यह स्किन की अशुद्धियां साफ करके बेदाग और साफ त्वचा प्रदान करते हैं। इससे आपकी खूबसूरती और आकर्षण बढ़ता है।

वजन होगा कंट्रोल

धनिया एक लो कैलोरी फूड है, जिसमें भूख कम करने वाली क्षमता मानी जाती है। यह आपके पेट की तृप्ति पाने में मदद करता है और धीरे-धीरे वजन कंट्रोल होने लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here