भोपाल
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने राजाभोज विमान तल-एयरोड्रम कमेटी की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि एयरोड्रम के आसपास सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। बैठक में मैरिज गार्डन्स में लेजर बीम लाइट तथा अधिक ऊँचाई तक जाने वाले पटाखों के चलाने पर संभावित दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की गई। डॉ. राजौरा ने कलेक्टर भोपाल एवं नगर निगम के अधिकारियों को मैरिज गार्डन संचालकों को सेंसिटाइज करने के निर्देश दिये।
बैठक में राजाभोज विमान तल के टर्मिनल भवन की सिटी साइड सुरक्षा तथा यातायात नियंत्रण व्यवस्था एवं भोपाल विमान तल के प्रवेश द्वार से एनएचएआई हाईवे तक नो पार्किंग जोन घोषित किये जाने के लिये ट्रैफिक पुलिस को और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स क्षेत्र की ओर विमान तल की सुरक्षा को पुख्ता करने पर भी चर्चा हुई। कैट-II एप्रोच लाइटिंग सिस्टम एवं अन्य स्थानों की बाउण्ड्री वॉल के लिये संबंधित विभागों को समुचित कार्यवाही करने को कहा गया।
एसीएस डॉ. राजौरा ने वैवाहिक समारोहों के दौरान मैरिज गार्डनों एवं अन्य स्थानों पर विमानों के एप्रोच पाथ में लेसर बीम लाइट तथा अधिक ऊँचाई के पटाखों से संभावित दुर्घटनाओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्टेट गर्वनमेंट हैंगर की सुरक्षा-व्यवस्था, हवाई-अड्डा से 20 किलोमीटर के एरिया में निर्माण कार्य की अनुमति, ड्रोन, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट के अनुमति एवं विमान तल के आसपास अवरोधों पर ऑब्सट्रकशन लाइट लगाने के संबंध में आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं इण्डियन एयरफोर्स, इण्डियन ऑर्मी, सीआईएसएफ, एयर इण्डिया, इण्डिगो सहित एयरपोर्ट कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे।