Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में लिपिक की नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े पांच...

स्वास्थ्य विभाग में लिपिक की नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार

64
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
निरीक्षक मनीष नागर को मिली एक और सफलता
24 घंटे के भीतर टीआई मनीष नागर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजे रिमांड पर….
रायगढ।
सोमवार को रामभांठा में रहने वाले अशोक श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय बीपी श्रीवास्तव उम्र 52 वर्ष पुलिस कार्यालय आकर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से मिले और उन्हें ग्राम पुटकापुरी के जय पटेल द्वारा उसके बेटे की स्वास्थ्य विभाग में ग्रेड-3 लिपिक के पद पर नौकरी लगा देने के एवज में ₹5,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करना बताये । एडिशनल एसपी द्वारा शिकायतकर्ता को कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना कहते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिए, जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम पुटकापुरी जाकर आरोपी को शिकायत/रिपोर्ट की भनक लगने से पहले हिरासत में लेकर थाने लाये जिसे धोखाधड़ी के अपराध में आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अशोक श्रीवास्तव बताये कि जान पहचान के लोगों से बेटे के रोजगार के संबंध में चर्चा करता था । इसी दरम्यान जय कुमार पटेल निवासी पुटकापुरी पुसौर से जान पहचान हो गया । वर्ष 2019 में जय कुमार पटेल अपनी ऊंची पहुंच बताकर लड़के की नौकरी स्वास्थ्य विभाग में लगाकर धर्मजयगढ़, पत्थलगांव या रायगढ़ कहीं भी पोस्टिंग करा दूंगा जिसके लिये ₹5.50 लाख रूपये लगेगा बोला था । उसके झांसे में आकर उसे ₹10,000, ₹15,000, ₹20,000 कई बार उसके बैंक खाता में ₹5,50,000 जमा कराया, परंतु इन दो साल में जय पटेल बेटे की नौकरी नहीं लगा पाया । जब रुपए की मांग किये तो आज दूंगा, कल दूंगा ब्याज सहित लौटा दूंगा कहकर टालता गया । पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1086/2021 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी जय पटेल पिता उमाचरण पटेल उम्र 29 साल निवासी पुटकापुरी थाना पुसौर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी मामलों के आरोपियों को उनकी सही जगह सलाखो के पीछे भेजने का काम कर रही है ।