Home Uncategorized पीसीसी चीफ सहित कमलनाथ और दिग्विजय लेंगे बैठक

पीसीसी चीफ सहित कमलनाथ और दिग्विजय लेंगे बैठक

9
0

भोपाल

राहुल गांधी की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की सोमवार को अहम बैठक होने जा रही है। खासबात यह है कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर कुछ समितियों को भी गठन को लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद इन समितियों को ऐलान भी रविवार को होने की संभावना है। विधानसभा चुनाव के बाद करीब सवा महीने बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के लिए एक्टिव हो गई है।

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता पीसीसी में जुटेंगे। ये सभी नेता लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर अपनी योजना बनाएंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर चुनाव से जुड़ी कुछ समिति के लिए इस बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही राहुल गांधी की यात्रा के लिए भी इस बैठक में समितियां बनाई जाएगी। इन सभी का निर्णय इसी बैठक में होगा। इसमें प्रदेश के नेताओं के बीच भी समन्वय समिति बनाई जा सकती है।  विधानसभा चुनाव से पहले एआईसीसी द्वारा नियुक्ति किए गए लोकसभा प्रभारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। वे विधानसभा चुनाव के समय अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में दौरा कर आए थे।

जिले से लेकर मोर्चा संगठन को भी बुलाया
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित सभी मोर्चा, संगठन को इस बैठक में बुलाया गया है। इन सभी की बैठक में भी प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

शनिवार को हारे हुए कैंडिडेट की भी बैठक
सोमवार को होने वाली बड़ी बैठक से पहले शनिवार को भी एक अहम बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए सभी उम्मीदवारों को बुलाया है। इन सभी के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बातचीत होगी। राहुल गांधी की यात्रा ऐसे कई विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी जहां पर कांग्रेस हाल ही में विधानसभा का चुनाव हारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here