Home राजनीति NSUI ने मेडिकल कालेज के अधिग्रहण के छ:ग सरकार का जताया आभार

NSUI ने मेडिकल कालेज के अधिग्रहण के छ:ग सरकार का जताया आभार

111
0

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडीकल कालेज के अधिग्रहण की दिशा में ठोस पहल की स्वागत करते हुए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और दुर्ग एनएसयूआई के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देशानुसार दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सरकार व मुख्यमंत्री का स्लोगन लिखकर तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर आभार कार्यक्रम कर धन्यवाद व्यक्त किया। श्री साहू ने कहा है कि यह फैसला दुर्ग जिले व दुर्ग संभाग के आम जनो के लिए स्वास्थ्य सुविधाओ और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा जिससे छत्तीसगढ़ राज्य को हर साल नए चिकित्सा के रूप में मिलेंगे डेढ़ सौ डॉक्टर छत्तीसगढयि़ा लोगों की भावना से जुड़े रहे स्वप्नकर्ता दैनिक हिंदुस्तान के संपादक रहे पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज और 700 बिस्तरों के अस्पताल की राज्य सरकार द्वारा सरकारी अधिग्रहण कर विधानसभा में विधेयक पारित कर छत्तीसगढ़ वसियों के साथ साथ उन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये यह गौरव की बात है। वही भारतीय जनता पार्टि के नेताओ द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध कर उनके द्वारा यह बता दिया गया की हमेशा से इनकी सोच निजीकरण को बढ़ावा देने वाला रहा है। भूपेश सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया है। इससे दुर्ग संभाग ही नही अपितु प्रदेश के हजारों मरीजों को निरूशुल्क इलाज भी मिलेगा मेडिकल स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिलेगा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर विपक्ष में बैठे लोगों कि ओर से तरह.तरह के जो कयास लगाए जा रहे वह सब निराधार साबित हुये।
दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति में बने चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में एक तैयार अधोसंरचना का अधिग्रहण कर मेडिकल कालेज और 700 बिस्तर वाले अस्पताल बना हुआ मिलेगा जहाँ 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े विषय पर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। अधिग्रहण के निर्णय को लेकर पिछले दिनो विधानसभा सत्र में सदन के अंदर व सदन के बाहर भी भाजपा के विधायक विरोध कर राजनीति कर सौदा के बारे में लोगों के मन मे भ्रम पैदा कर रहे है अब तक ना तो कोई मूल्यांकन नही हुआ है इस तरह के सवाल कर बीजेपी की स्तरहीन राजनीति बेनकाब हो गयी है।