मुंगेली/ मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के बाबुओं की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं, जिसमें कार्यालय में पदस्थ बाबुओं के द्वारा कई आवेदनों को गायब कर दिया जाता हैं, ऐसा क्यों किया जाता हैं यह समझ से परे हैं ? बाबुओं के ऐसे कृत्य से आवेदकों और नेताओं में भारी आक्रोश हैं, इन्होंने SDM कार्यालय के बाबुओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा जानबूझकर आवेदन या अन्य दस्तावेज गायब कर दिया जाता हैं, ताकि जानकारी छुपाया जा सके, जानकारी मिली हैं कि RTI आवेदन लगाकर जब जानकारी मांगा गया, उसके हफ्तों बाद जब आवेदन ने लगाए गए के संबंध में जानकारी प्रदान करने की स्थिति पूछी तो संबंधित बाबू ने आवेदन खो जाने की बात कही, ऐसा पहले भी हो चुका हैं जिसमें RTI के आवेदन एवं अन्य दस्तावेज गायब हो चुके हैं, जिसकी जानकारी स्वयं SDM कार्यालय के बाबुओं ने दी हैं, जनहित से जुड़े मामले और हो रहे अनियमितता मामले में जब भी आवेदन लगाया जाता हैं तो आवेदन को गायब कर दिया जाता हैं, इसमें ऐसा प्रतीत होता हैं मानों उक्त मामलों में बाबुओं ने जानकारी न देने मानों रणनीति बना ली हो और आवेदन खो जाने का बहाना बना दिया जाता हैं, फिलहाल RTI के नियमों के हिसाब से 30 दिनों के भीतर जानकारी न देते पर प्रथम अपील की जाने की बात आवेदकों ने की हैं, पर कहीं के कही ये शर्मनाक बात हैं, ऐसे बाबुओं पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने SDM कार्यालय के बाबुओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अक्सर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं और फरियादियों से काम करने के बदले रुपयों की मांग भी करते हैं, जिसके चलते ऐसे बाबुओं के खिलाफ कभी भी बड़ा आंदोलन हो सकता हैं।