Home Uncategorized गोल्ड क्रेस्ट कंपनी मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तीन हजार करोड़...

गोल्ड क्रेस्ट कंपनी मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी, मंत्रालय में आरएस जोशी ने मुख्यमंत्री यादव से भेंट कर दी जानकारी

9
0

भोपाल
गोल्ड क्रेस्ट कंपनी मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसका प्रस्ताव कंपनी ने दिया है। यह जानकारी कंपनी के प्रबंध निर्देशक आरएस जोशी ने मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव से भेंट कर दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने कैप्टिव पावर प्लांट के साथ तीन मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता का सीमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए निवेश का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में औद्योगिक इकाई लगाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में उद्योगपतियों से भेंट की। फोर्स मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया कि कंपनी राज्य के पीथमपुर में 1987 से कार्यरत है और 4,515 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है। दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
 
पिनेकल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. सुधीर मेहता ने बताया कि उनकी कंपनी पीथमपुर में 1996 से काम कर रही है और 175 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है। एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। शासन ने पिनेकल मोबिलिटी साल्यूशन कंपनी को पीथमपुर में संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 एकड़ भूमि दी है।

सागर ग्रुप के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने रायसेन जिले में संचालित पांच स्पिनिंग इकाइयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। इससे दो हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है। ग्रुप ने 200 करोड़ के निवेश के साथ बासमती चावल एवं अन्य चावल की इकाइयां भी स्थापित की हैं, जिसमें लगभग 400 लोगों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि सरकार रोजगार और उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here