Home खेल टोक्यो ओलंपिक : मुक्केबाज सतीश कुमार के क्वार्टरफाइनल में खेलने पर संशय,...

टोक्यो ओलंपिक : मुक्केबाज सतीश कुमार के क्वार्टरफाइनल में खेलने पर संशय, हो सकते हैं बाहर…

98
0

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और झटका लगा है। मुक्केबाज सतीश कुमार (+91 किग्रा) के क्वार्टरफाइनल में खेलने पर संशय लग रहा है क्योंकि उन्हें सात टांके लगे हैं। शनिवार को भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि डॉक्टर के कहने के बाद ही सतीश रिंग में उतरेंगे क्योंकि उन्हें सात टांके लगे हैं। दरअसल, सतीश को रविवार को उजबेकिस्तान के मुक्केबाज बखोदिर जलोलोव के खिलाफ रिंग में उतरना है। बता दें कि सतीश ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं, मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।