Home व्यापार साल के पहले दिन आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हो सकता है हवाई...

साल के पहले दिन आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हो सकता है हवाई सफर

8
0

नई दिल्ली

हाल में देश के लोगों को महंगा हवाई सफर करना पड़ रहा था, लेकिन आने वाले दिनों में राहत मिलती हुई दिखाई दे सकती है. आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरे महीने ऑयल कंपनियों की ओर से जेट फ्यूल की कीमत में कटौती की है. नवंबर महीने से जनवरी महीने तक जेट फ्यूल के दाम में करीब 14 फीसदी की कमी आई है. जबकि अकेले एक जनवरी को ऑयल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमत में करीब 4 फीसदी की गिरावट की है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी के साथ अन्य महानगरों में जेट फ्यूल की कीमत कितनी हो गई है. साथ ही देश राजधानी दिल्ली में 3 महीने में जेट फ्यूल के दाम कितने कम हो गए हैं.
जनवरी में कितना सस्ता हुआ जेट फ्यूल

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत में करीब 4 फीसदी यानी 4,162.5 रुपए प्रति किलोलीटर की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम 1,01,993.17 रुपए किलोलीटर पर आ गए हैं. वहीं कोलकाता में कीमत 1,10,962.83 रुपए किलोलीटर, मुंबई में 95,372.43 रुपए किलोलीटर और चेन्नई में जेट फ्यूल की कीमत 1,06,042.99 रुपए किलोलीटर हो चुकी है.

तीन महीने में बड़ी गिरावट

वहीं दूसरी ओर जेट फ्यूल की कीमत में तीन महीने में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. अक्टूबर महीने में आखिरी बार जेट फ्यूल के दाम में इजाफा देखने को मिला था और दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम 1,18,199.17 रुपए पर आ गए थे. उसके नवंबर के महीने में 5.79 फीसदी यानी 6,854.25 रुपए की गिरावट देखने को मिली और दाम 1,11,344.92 रुपए पर आ गए. उसके बाद दिसंबर के महीने में भी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत में 4.66 फीसदी यानी 5,189.25 रुपए किलोलीटर की गिरावट देखने को मिली और दाम कम होकर 1,06,155.67 रुपए किलोलीटर पर आ गए. इसका मतलब है कि तीन महीने में जेट फ्यूल की कीमत में करीब 14 फीसदी यानी 16,206 रुपए किलोलीटर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here