Home Uncategorized खुलासा : केरल के वन विभाग की कुल 5,024.535 हेक्टेयर भूमि पर...

खुलासा : केरल के वन विभाग की कुल 5,024.535 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण

9
0

तिरुवनंतपुरम
केरल के वन विभाग ने अपनी वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट में कुछ चिंताजनक खुलासे किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि केरल में पांच हजार हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण है।

राज्य वन विभाग की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है।

पिछले साल के अंत में जारी रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग की कुल 5,024.535 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है। सबसे ज्यादा कोट्टायम के 'हाई रेंज सर्कल' की 1,998.03 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण है। इस क्षेत्र में कोटामंगलम, कोट्टायम, मुन्नार, मरयूर और मनकुलम मंडल शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 'पालक्कड़ ईस्टर्न सर्कल' की 1,599.61 हेक्टेयर और कन्नूर नॉर्दन सर्कल की 1,085.67 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है।

इसके अलावा, अरलम और वायनाड वन्यजीव प्रभाग की 2.634 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण है। ये प्रभाग पालक्कड़ वन्यजीव सर्कल के अंतर्गत आते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here