Home Uncategorized 108 फुट लंबी अगरबत्ती भरतपुर के आगरा जयपुर नेशनल हाईवे होते हुए...

108 फुट लंबी अगरबत्ती भरतपुर के आगरा जयपुर नेशनल हाईवे होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई, आगरा होते हुए पहुंचेगी अयोध्या

8
0

भरतपुर
3610 किलो वजन की 108 फुट लंबी अगरबत्ती गुजरात से अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ले जाई जा रही है। जो कि, सोमवार को भरतपुर के आगरा जयपुर नेशनल हाईवे होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई। लोगों ने 108 फुट लंबी बत्ती का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान कई श्रद्धालु भी नेशनल हाइवे पर पहुंचे उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।

यह अगरबत्ती गुजरात में तैयार की गई है जिसको बनाने में 6 महीने लगे और इसका वजन 3610 किलो है। जिसकी लंबाई 108 फुट है। बताया जा रहा है कि, इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां को डाला गया है। यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक जलेगी। 108 लंबी अगरबत्ती 50 किलोमीटर के इलाके में अपनी खुशबू फैलाएगी। इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट है।

गुजरात निवासी अगरबत्ती का निर्माण करने वाले बिहाभरबाड़ ने बताया कि, अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। जिसके लिए गुजरात में हमने इस अगरबत्ती को बनाया है। देसी गाय का गोबर देसी गाय का घी धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां इसमें मिलाई गई हैं। 3610 किलो वजन वाली 108 फुट लंबी इस अगरबत्ती की चौड़ाई साढ़े तीन फीट है। इस अगरबत्ती को जब उपयोग में लिया जाएगा तो, यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक चलेगी और 50 किलोमीटर के एरिया में अपनी खुशबू फैलाकर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here