Home शिक्षा नीट एग्जाम में ओबीसी आरक्षण 27 % करने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा...

नीट एग्जाम में ओबीसी आरक्षण 27 % करने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

155
0

महासमुंद। भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं नगर पालिका अध्यक्ष मा. प्रकाश चन्द्राकर जी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर मंडल द्वारा केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को हर्षोल्लास के साथ पिछड़ा वर्ग के आम जनता को मिठाई बाट के मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से सभापति संदीप घोष, संतोष वर्मा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष नीतिश चन्द्राकर एवं अधिक संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मोदी सरकार के इस निर्णय में मेडिकल कॉलेजो में दाखिले के लिए ओबीसी के छात्रों को 27 फ़ीसद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 फ़ीसद दिया जाना है। जिसका लाभ एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा स्तर के मेडिकल कोर्सो में दाखिल लेने वाले छात्रों को मिलेगा।