Home Uncategorized बड़ा शातिर हैं ये चोर: रायपुर में बाइक से घूम-घूमकर करते थे...

बड़ा शातिर हैं ये चोर: रायपुर में बाइक से घूम-घूमकर करते थे लूट

8
0

रायपुर.

राजधानी रायपुर में चोरी, लुटपात और आम बातों पर मार पीट जैसे अपराधिक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में बाइक से घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं की अंजाम देने वाले दो आरोपी समेत एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से 60 हजार रुपये जब्त किया गया है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी अकलेश कुमार ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि रायपुर स्थित दलदल शिवनी में रहता है। वह तीन जनवरी को रात लगभग 11 बजे अपना काम खत्म कर सायकल घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसके साथ ही जेब में रखे मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इसके बाद अकलेश ने थाना उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।
दूसरी ओर प्रार्थी रूपेंद्र कुमार धु्रव ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोवा, रायपुर में रहता हैं। तीन जनवरी को काम कर घर लौट रहा था। मोवा अंडर ब्रीज के पास बाइक में सावर तीन अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाते हुए उसकी जेब से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसके बाद रूपेंद्र थाना में रिपोर्ट लिखाई है। लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस ने अज्ञात अरोपियों की पतासाजी में जुट गए। उन्होंने घटना स्थलों सहित आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों की ओर से फरार होने के जिन रास्तों का उपयोग किया गया था, उस रस्ते में लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। पुलिस को उनके बाइक से आरोपियों के संबंध जानकारी मिली।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों के संबंध में टीम के सदस्यों को जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने सिविल लाइन निवासी मोहम्मद कैफ की पतासाजी कर पकडा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथी मोहम्मद गुलाम और एक नाबालिग के  साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। इस दौरान तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिफ्तार आरोपी —
0- मोहम्मद कैफ 20 साल, निवासी ताज नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।
0- मोहम्मद गुलाम 18 साल, निवासी वीआईपी सिटी के बाजू, थाना विधानसभा रायपुर ।
0- नाबालिग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here