खंडवा
मध्य प्रदेश के दृष्टिबाधित मुस्लिम भजन गायक एवं कवि अकबर ताज ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किये जाने पर खुशी व्यक्त की है।
खंडवा जिले के हफला बीपला गांव के निवासी ताज (42) ने बताया कि वह 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम पर कविता पाठ करेंगे।
उन्होंने कहा, ''मैं पूरे देश में जगह-जगह जाता रहता हूं, लेकिन अयोध्या में राम जी भद्राचार्य (हिंदू आध्यात्मिक नेता) की ओर से आमंत्रित किए जाने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं कई अन्य कार्यक्रम छोड़कर वहां जा रहा हूं।''
ताज बचपन से ही भगवान श्रीराम की स्तुति में कविताएं और भजन लिख और उनका पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक बहुत गरीब परिवार से हैं और एक 'कच्चे' घर में रहते हैं।
बचपन से कर रहे श्रीराम का पाठ
अकबर ताज ने आमंत्रण पाने पर कहा कि मैं पूरे देश में जगह-जगह जाता रहता हूं, लेकिन अयोध्या में राम जी भद्राचार्य (हिंदू आध्यात्मिक नेता) की ओर से आमंत्रित किए जाने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं कई अन्य कार्यक्रम छोड़कर वहां जा रहा हूं। ताज बचपन से ही भगवान श्रीराम की स्तुति में कविताएं और भजन लिख और उनका पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक बहुत गरीब परिवार से हैं और एक ‘कच्चे’ घर में रहते हैं।
किसने किया आमंत्रित
जगद्गुरु सूरदास संत रामभद्राचार्य ने अकबर ताज को अयोध्या में 14 जनवरी को होने वाले विशेष आयोजन में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है. खंडवा के हाफल दिपला के रहने वाले अकबर ताज अपनी रचनाओं में श्रीराम के चरित्र का गुणगान करते हैं. इसलिए संत रामभद्राचार्य ने उन्हें आमंत्रित किया है.
क्या हिंदू और क्या मुसलमान
अकबर ताज का कहना है कि यह उनका सौभाग्य है कि रामजी पर लिखी कविताएं उन्हें अयोध्या में सुनाने का मौका मिल रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी वे खुश हैं. अब तक वे रामजी पर आधारित रचना लिखते आ रहे हैं. उनकी रचनायें बहुत पसंद की जाती हैं. उनका कहना है कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें मर्यादा में जीने की सीख देता है. उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास सहर्ष स्वीकार कर लिया था.14 जनवरी को होने वाले विशेष आयोजन में वह अपनी लिखी श्रीराम की कविताएं सुनाएंगे.उन्होंने कहा कि हर धर्म को लेकर वे लिखते हैं क्या हिंदू और क्या मुसलमान.