जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। सड़क हादसों को रोकने के लिए अब पुलिस अत्याधुनिक तकनीक से वाहन चालकों की जांच कर रही है। शहर के बस स्टैंड, संजय मार्केट, कुम्हारपारा एयरपोर्ट के पास सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें करीब 50 से अधिक वाहन चालकों की जांच की गई। कार्यवाही की जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात पंकज ठाकुर ने बताया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की जा रही है सड़कों दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के तौर पर इसे देखा जाना चाहिए बसों के चालक ऑटो चालक व अन्य लोगो का जांच ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस के जरिये किया गया साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया ताकि न सिर्फ वह स्वयं सुरक्षित रहें, बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाएं। आने वाले दिनों में इस अभियान को और भी सख्त किया जाएगा नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जायेगी।