Home Uncategorized पंजाब में अब 14 जनवरी तक तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शीतलहर...

पंजाब में अब 14 जनवरी तक तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शीतलहर के बाद सीएम भगवंत मान ने लिया फैसला

32
0

चंडीगढ़

उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है. दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और यूपी के कई इलाकों में कोहरे के कारण बेहद कम विजिबिलिटी है. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी सर्दियों की छुट्टियों को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है. सीएमओ ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. पंजाब में अब सभी सरकार और प्राइवेट स्कूल आठ जनवरी से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे.

पंजाब सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, 'क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए सी.एम भगवंत मान ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8-14 जनवरी तक बंद रहेंगे. सीएम ने कहा कि स्कूल जाने वाले छात्रों के व्यापक हित में यह आदेश जरूरी था.' IMD के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 °C दर्ज किया गया था.

8 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे दिल्ली एमसीडी के स्कूल

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय  'X' पर पोस्ट में लिखा, ''मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एमसीडी के सभी और इससे सहायता एवं मान्यता प्राप्त स्कूल अगले पांच दिन तक यानी 08.01.2024 से 12.01.2024 तक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को महीने का द्वितीय शनिवार है और 14 को रविवार इसलिए स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे.' भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा.9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
सात और आठ जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा

IMD के मुताबिक पंजाब के कुछ इलाकों में 7 और 8 जनवरी, 2024 के दौरान रात / सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा (दृश्यता < 50 मीटर) होने की संभावना है. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 7-8 जनवरी, 2024 के दौरान भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन रहने की संभावना है. हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 7-8 जनवरी, 2024 के दौरान भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन (न्यूनतम तापमान ≤10°C) रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here