Home Uncategorized कन्नूर की लड़की ने बनाया World Record, गाया 140 भाषाओं में गाना

कन्नूर की लड़की ने बनाया World Record, गाया 140 भाषाओं में गाना

55
0

दुबई
एक भारतीय लड़की ने 140 भाषाओं में गाना गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वो केरल राज्य की रहने वाली है. उसका गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लड़की का नाम सुचेता सतीश है. उन्होंने यूएई के दुबई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में गाना गाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

कॉन्सर्ट का टाइटल 'कॉन्सर्ट ऑफ क्लाइमेट' था. कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर, 2023 को किया गया था. लेकिन इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अब शेयर किया गया है. इसमें सुचेता की सुरीली आवाज सुनी जा सकती है.

ये वीडियो ऑल इंडिया रेडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'केरल की रहने वाली सुचेता सतीश ने एक ही कॉन्सर्ट के दौरान सबसे अधिक भाषाओं में गाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर संगीत के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

#GuinnessBookofWorldRecords ने इस हफ्ते की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर उनकी इस उपलब्धि की पुष्टि की. उन्होंने यह उपलब्धि यूएई के दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास सभागार में हासिल की है.'

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सुचेता ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास सभागार में जलवायु परिवर्तन से संबंधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 140 भाषाओं में परफॉर्मेंस दिया. 140 नंबर को इसलिए चुना गया क्योंकि ये दुबई में COP 28 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 140 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला नंबर है.

वहीं इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग इसे लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स इस बात पर काफी हैरानी जता रहे हैं कि सुचेता ने 140 भाषाओं में गाना गाया है. एक यूजर ने लिखा कि सुचेता काफी टैलेंटेड हैं. जबकि एक अन्य यूजर ने इतनी भाषाओं में गाना गाए जाने पर हैरानी जताई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here