Home छत्तीसगढ़ बृजमोहन ने उठाया गोबर खरीदी व बरसात में गोबर बहने का मामला

बृजमोहन ने उठाया गोबर खरीदी व बरसात में गोबर बहने का मामला

46
0

बरसात में 11. 51 लाख के 575. 55 टन गोबर बहा : रविंद्र चौबे
97.38 करोड़ से अधिक में ख़रीदा गया 4 लाख 86 टन से अधिक गोबर
रायपुर।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल में आज विधानसभा में गोधन योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का मामला विधानसभा में उठाया। सवाल करते हुए विधायक अग्रवाल सरकार से जानना चाहा की गोधन योजना के अंतर्गत कितनी गोबर खरीदी गई कितनी राशि की गोबर खरीदी गई जिलेवार जानकारी दें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कितना कितना गोबर खरीदा गया कितने गोबर तोहर में खाद के लिए उपयोग किया गया कितना वर्मी खाद बनाया गया पूरा गोबर का उपयोग नहीं किया गया तो क्यों वाह खरीदी किया गया कितना गोबर कहां कहां पर कितनी राशि का बारिश में बह गया है।
कृषि मंत्री में अपने उत्तर में बताया कि गोधन या योजना के तहत प्रदेश में 4 लाख 86 हजार 904 टन गोबर , 97. 38 करोड़ में खरीदा गया है । शहरों क्षेत्रो से 1 लाख 23 हजार 354 टन गोबर व ग्रामीण क्षेत्रों से 3 लाख 61 हजार 549 टन गोबर खरीदा गया है ।
कृषि मंत्री ने बताया कि 11.51 लाख रुपये के 575.55 टन गोबर बरसात में बह गया । सर्वाधिक बिलासपुर में 230 टन ,बीजापुर में 200 टन व दुर्ग में 145.547 टन गोबर बरसात में बह गया है।