Home Uncategorized अरपा कम्युनिटी रेडियो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

अरपा कम्युनिटी रेडियो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

45
0

बिलासपुर
लिब्रा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अरपा कम्युनिटी रेडियो, बिलासपुर व आस पास के गांवों में प्रसारण के साथ ही नेरोकास्टिंग द्वारा विभिन्न तरीकों से जागरूकता फैलाने में कार्य कर रहा है। पिछले दो सालों में महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता पर आधारित "स्वास्थ्य संकल्प" और "टी.बी.चैलेंज", "योग जागरूकता", "मिलेट जागरूकता", "ट्रेफिक अवेयरनेस" जैसे विषयों पर प्रसारण, नेरोकास्टिंग और इवेंट्स करते रहे हैं। लिंग आधारित हिंसा पर  कार्यक्रम "हिंसा को नो" का संचालन पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है, जिसमें  पिछले साल गतौरी, सेंदरी, सेमरा, सेमरताल, जलसो गावों में 25 25 महिलाओं के समूह बनाए गए हैं।

अरपा संगिनी समूह के नाम से सखी वन स्टॉप सेंटर और हिंसा से जुड़ी जानकारियां अपने क्षेत्र में संचारित कर रही हैं। कुछ प्रताड़ित महिलाएं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए आगे भी आई हैं, जिन्हें सखी वन स्टॉप सेंटर में अरपा रेडियो द्वारा रजिस्टर करवाया गया है। अब अरपा संगिनी समूह कुडुदंड, हेमूनगर, रेलवे, मधुबन भी बन चुके हैं। इन 9 अरपा संगिनी समूहों की 66 महिलाएं कल अरपा कम्युनिटी रेडियो के सौजन्य से स्मृतिवन में एकत्र हुईं, जिनको खुद के रोजगार के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई गई। अरपा रेडियो परिवार से अरुण, अनीश, विभूति, मातृका, अलंकृता, अर्णव, निधि और संज्ञा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here