मुंबई.
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर मुंबई में परेड आयोजित की गई। इसमें राज्यपाल रमेश बैस ने भाग लिया। उनके अलावा भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित 500 से अधिक पूर्व सैनिकों ने मरीन ड्राइव पर मार्च किया। परेड का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में दिग्गजों के गौरवशाली योगदान के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना है।
इस मौके पर नौसेना के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, 'मैंने इस परेड को आयोजित कराने की पहल की, जिसे मुख्यालय ने मंजूरी दे दी।' उन्होंने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम होने जा रहा है, जहां वरिष्ठ दिग्गज परेड का नेतृत्व करेंगे। ऐसे कार्यक्रम से युवा देख सकते हैं कि सैनिकों का सम्मान कैसे किया जाता है। यह युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए एक प्रेरणा हो सकती है।