Home Uncategorized एसपीएस के 29 अफसरों को इस श्रेणी में लाने का प्रस्ताव एक...

एसपीएस के 29 अफसरों को इस श्रेणी में लाने का प्रस्ताव एक महीने से अटका

13
0

भोपाल

राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस ) के अफसरों को पांचवां ग्रेड पे दिए जाने के बाद वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के अफसरों की संख्या कम हो गई है। एसपीएस के 5 फीसदी अफसरों को इस श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन इसमें से 29 अफसरों को पिछले साल सुपर सीनियर ग्रेड पे दिया जा चुका है। इसके बाद से चौथे ग्रेड पे पर 29 अफसर की संख्या कम हो गई है। एसपीएस के सबसे सीनियर 29 अफसरों को सुपर सीनियर ग्रेड पे राज्य शासन ने पिछले साल दिया था।

इस ग्रेड पे पर वे अफसर आए थे जो पहले वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में थे। इस श्रेणी में पहले 80 अफसर थे। इनमें से 29 अफसरों को सुपर सीनियर ग्रेड पे दे दिया गया। अब वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में 51 अफसर बचे। इस श्रेणी में अब प्रवर श्रेणी ग्रेड पे के  29 अफसरों को लाना है।  इस संबंध में दिसंबर में प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया। पुलिस मुख्यायल ने यह प्रस्ताव तैयार किया और शासन को भेजा, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस प्रस्ताव पर अब तक कुछ नहीं हुआ है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद वरिष्ठ श्रेणी के अफसरों की स्थिति साफ हो सकेगी कि कितने प्रतिशन अफसरों को प्रवर श्रेणी में लेना है।

सुपर सीनियर ग्रेड पे से एक अफसर और हुए कम: सुपर सीनियर ग्रेड पे 29 अफसरों को दिया गया था, लेकिन अब इनमें से भी एक अफसर कम हो गए हैं। दरअसल इस श्रेणी में अरुण मिश्रा भी आ गए थे, हाल ही में वे आईपीएस हो गए हैं। इसके साथ ही वे एसपीएस की सर्विस से आईपीएस में चले गए। अब उनकी जगह भी एक अफसर को इस श्रेणी दी जाएगी।

पहले यह है पे स्केल
राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के चार पे स्केल हैं। प्रदेश में एएसपी के 259 पद स्वीकृत हैं, जबकि डीएसपी के 1010 पद स्वीकृत हैं। इसमें कनिष्ठ श्रेणी के लिए 5400 का पे स्केल है। यह स्वीकृत पदों के 55 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है। जबकि वरिष्ठ श्रेणी में 6400 का पे स्केल हैं। जो 25 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है। प्रवर श्रेणी का पे स्केल 7600 हैं, जो 15 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है और वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के 5 प्रतिशत अफसरों को 8700 का पे स्केल दिया जाता है। ये चार पे स्केल अभी दिये जाते है। सुपर सीनियर ग्रेड का पे स्केल 8900 का हुआ, यह 2% अफसरों को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here