भोपाल
विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को कांग्रेस ने फंड कलेक्शन का टारगेट दिया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ली। बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा फंड कलेक्शन और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर ही हुई। इसके बाद कुछ देर के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें ब्लॉक-मंडलम और सेक्टर के अध्यक्षों को सक्रिय करने को कह गया।
बैठक में इन तीनों एजेंड़ो पर बात हुई, जिसमें सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी सभी के सामने बात रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि एआईसीसी द्वारा पार्टी फंड में आॅन लाइन राशि जमा करने के निर्देशों का सभी को पालन करना है। सभी को टारगेट दिया गया कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाना है। इसके लिए सभी को जुटना होगा। सभी एक-एक घर जाए और पार्टी के लिए फंड जुटाने का काम करें। वहीं राहुल गांधी की 14 जनवरी से 20 मार्च तक निकलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में बताया गया कि यह यात्रा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम और झाबुआ जिलों से निकलेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी उम्मीदवारों को काम करना होगा। सभी को अपने क्षेत्रों से लोग इस यात्रा में लेकर पहुंचने होंगे।