Home Uncategorized कोलार सिक्सलेन: जो भवन 9 फीट टूट रहा था अब 2 फीट...

कोलार सिक्सलेन: जो भवन 9 फीट टूट रहा था अब 2 फीट टूटेगा

11
0

भोपाल

राजधानी में कोलार निवासियों के लिये बन रही 222 करोड़ की फायदे की सड़क का काम नये साल में तेज हो गया। बारिश खत्म होते चूनाभट्टी एरिया में सिक्सलेन रोड बनाने की तैयारी हो रही है। कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत अब चूना भट्टी से कोलार तिराहा की रोड को क्लियर किया जा रहा है।

यहां अब रोड की चौड़ाई 110 फीट की जगह 100 फीट ही रहेगी। मास्टर प्लान में ये हिस्सा 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ा है।  इस हिस्से पर 100 फीट चौड़ी रोड बनाना ही तय हुआ है। इस तरह जो भवन नो फीट तक टूट रहा था अब वह आगे से महज दो फीट ही टूटेगा।

222 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण
गौरतलब है कि कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट कोलार तिराहा चूनाभट्टी से नहर तिराहा होते हुए सर्वधर्म ब्रिज और आगे कोलार रोड पर गोलजोड़ तक करीब पंद्रह किमी लंबा है। इसके तहत सिक्सलेन सीमेंट कांक्रीट रोड बनाई जा रही है। अपनी तरह की ये शहर की पहली रोड है। रोड की चौड़ाई पूरे पंद्रह किमी तक 110 फीट रखी गई थी। 222 करोड़ रुपए की लागत से गोलजोड़ से इसका निर्माण शुरू किया गया है।  गोलजोड़ से बैरागढ़ चिचली तक 110 फीट तक जमीन साफ कर काम शुरू किया जा रहा है।

कई मकान बच गये टूटने से
पहले इस हिस्से के सड़क किनारे पहले जो भवन नो फीट तक टूट रहा था अब वह आगे से महज दो फीट ही टूटेगा। इससे यहां 70 फीसदी भवन टूटने से बच गए। करीब 40 भवनों के शेड जाएंगे। हालांकि नहर तिराहा से भोज विवि से आगे कोलार रोड पर बंजारी, बीमाकुंज, बैरागढ़ चिचली, मदर टेरेसा स्कूल और आगे गोलजोड़ तक सड़क 32 मीटर यानि 110 फीट ही चौड़ी होगी। मास्टर प्लान में ये हिस्सा 45 मीटर चौड़ा है। यहां सिक्सलेन प्रोजेक्ट के लिए 32 मीटर जगह चाहिए।  आने वाले समय में यह रोड शहर की टॉप सड़कों में शुमार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here