Home देश बड़े काम का है सरकार का ये कार्ड, गरीबों-मजदूरों के लिए ‘वरदान’...

बड़े काम का है सरकार का ये कार्ड, गरीबों-मजदूरों के लिए ‘वरदान’ से कम नहीं

23
0

नई दिल्ली

अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो आप फायदे ही फायदे में हैं। इसमें योजना में जहां एक तरफ बीमा का लाभ मिलता है तो वहीं कई सरकारी योजनाओं का फायदा एक साथ मिल सकता है। दरअसल, असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए साल 2020 में मोदी सरकार ने ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की शुरुआती की। जिसका जबरदस्त रिस्पॉन्स भी देखने को मिला है।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने साल 2020 में ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) शुरू की थी. इस योजना को खूब रिस्‍पॉन्‍स मिला है और अब तक 29,41,32,933 ई-श्रम कार्ड बन चुके हैं. जिस व्‍यक्ति के पास ई-श्रम कार्ड होता है उसे आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ भी सरकार देती है.

ई-श्रम कार्डधारी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Mndhan Yojana), स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ भी मिलता है.

अब तक देश में 29,41,32,933 ई-श्रम कार्ड बन चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आपके कितने काम का है ई-श्रम कार्ड और इसके क्या-क्या फायदे हैं…

ई-श्रमकार्ड कौन-कौन बनवा सकता है

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले जिनकी उम्र 16 से लेकर 59 साल तक है, ई-श्रमकार्ड के लिए एलिजिबल हैं यानी वे इस कार्ड को बनवा सकते हैं। असंगठित क्षेत्र के काम करने वालों की बात करें तो दुकान पर काम करने वाले, हेल्पर, सेल्समैन, ड्राइवर, चरवाहा, पशुपालक, डेयरी चलाने वाले, पंचर बनाने वाले, पेपर हॉकर, जोमैटो, स्विगी या फ्लिपकार्ट, अमेजन के डिलीवरी बॉय और ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर समेत अन्य लोग शामिल हैं।

ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या हैं फायदे

  •     ई-श्रम पोर्टल पर अगर कोई श्रमिक रजिस्टर्ड है तो उसे दो लाख का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है।
  •     ई-श्रम कार्ड रखने वाले प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलता है।
  •     स्वरोजगार वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ
  •     प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  •     राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना और आयुष्मान भारत का लाभ
  •     प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  •     आधार कार्ड (aadhar card)
  •     पैन कार्ड (PAN card)
  •     बैंक अकाउंट
  •     आधार से लिंक मोबाइल नंबर

ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  •     ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
  •     नया पेज ओपन होने के बाद मांगी जानकारियां भरें.
  •     अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर दें.
  •     अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आएगा, उसे भरकर, मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  •     एक बार अपना फॉर्म चेक करने के बाद उसे सबमिट कर दें.
  •     इसके बाद आपका 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.