Home Uncategorized आचार्य वाजपेयी का डी एल एस ने किया अभिनन्दन

आचार्य वाजपेयी का डी एल एस ने किया अभिनन्दन

15
0

बिलासपुर
आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का शिक्षा-जगत में अभिनव योगदान के लिए कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस, भुवनेश्वर ओडिशा द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने पर डी एल एस महाविद्यालय परिवार ने अभिनन्दन किया। विदित हो कि वाजपेयी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व नवीन अनुसंधानों को प्रोत्साहित करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने शिक्षा के माध्यम से युवावर्ग को प्रेरित कर समाज और राष्ट्र के निर्माण की एक अलख सी जगाई है।

 उनके मार्गदर्शन में सीमित सुविधा संसाधनों के बीच युवाओं ने उच्च शिक्षा, शोध, लेखन, उद्यम और समाजसेवा में नवीनतम ऊंचाईयाँ हस्तगत की हैं। कुलपति को प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी ने पुष्पगुच्छ देकर बधाईयाँ व शुभकामनाएँ  दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय से सचिव उमेश जाधव, डॉ क्षमा त्रिपाठी व डॉ प्रताप पाण्डेय भी साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here