Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बीज निगम अध्यक्ष ने किया लाफिन कला में वृक्षारोपण

छत्तीसगढ़ बीज निगम अध्यक्ष ने किया लाफिन कला में वृक्षारोपण

76
0

महासमुन्द। सोमवार को नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ बीज निगम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर लाफिन कला में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस बीच पर्यावरण मित्र शिक्षक महेन्द्र पटेल, किशन देवांगन पूर्व जनपद सदस्य, सेवानिवृत्त शिक्षक पोखनदास मानिकपुरी व ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम के प्रवेशद्वार के समीप नीम का पेड़ रोपित कर उसे सुरक्षित भी किए। वहीं कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा पौधे लगाना बहुत सहज कार्य है पर लंबे समय तक उसकी देखभाल कर उसे बचाने से ही पौधे लगाने का औचित्य है। साथ ही शिक्षक महेन्द्र द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण पर लगातार कार्य करते रहने की प्रशंसा किए। शिक्षक महेन्द्र ने बताया बरसात के दिन लगते ही वह लगातार पौधरोपण व संरक्षण कार्य में लग जाते हैं।इस वर्ष भी उन्होंने सैकड़ों नीम बरगद पीपल के बड़े पेड़ व सौंदर्य युक्त पौधे खरीद कर लगा रहें हैं। पौधरोपण व संरक्षण पर लोगों को जागरूक करने उन्होंने स्वव्यय से बहुत ही प्रेरणादायक छत्तीसगढ़ी गीत व कुछ दिन पहले ही शार्ट फिल्म ,,पेड़ बर झगरा,, भी बनाए।जो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। साथ ही महंत गोवर्धनशरण महराज सिरकट्टी आश्रम कुटेना के साथ भी गौठान में तथा बच्चों के साथ मिलकर तालाब किनारे नीम बरगद पीपल के अनेक बड़े पेड़ लगाऐं है।