Home Uncategorized रात का पारा गिरकर आया 7.2 डिग्री पर

रात का पारा गिरकर आया 7.2 डिग्री पर

9
0

भोपाल

राजधानी में तकरीबन नौ साल बाद  मौसम ने अपना कमाल दिखाया है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं और मावठे की तेज बारिश ने यहां पर ठंड के तेवर और तीखे कर दिये हैं। कल शहर में घने कोहरे के साथ रात तक रुक-रुककर बरसात हुई। इस कारण यहां दिन में पारा 7.2 डिग्री लुढ़ककर 16.7 डिग्री पर आ गया। यह 9 साल बाद जनवरी में दिन का सबसे कम पारा है।  इससे पहले 2 जनवरी 2015 को दिन का पारा 15.1 डिग्री रहा था। यहां रात का तापमान 14.4 डिग्री रहा। यानी दिन और रात के पारे में सिर्फ 2.3 डिग्री का अंतर रहा। कल भोपाल में दिन पचमढ़ी से भी ठंडा रहा।

सुबह 50 मीटर तक ही रही विजीबिलिटी कोहरे के आगोश में शहर
आज सुबह से ही शहर घने और मध्यम कोहरे के आगोश में रही। सुबह सात बजे 50 मीटर की विजीबिलिटी थी जिसके कारण वाहनों को धीरे धीरे गुजरना पड़ा। अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक शहर का मौसम बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के मध्य भाग में बादलों के साथ गरज-चमक और भोपाल और उसके आसपास के कुछ हिस्सों में वर्षा या गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here