प्रधानमंत्री ने शोक जताया
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से बात करके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों को उनके घर भेजने के निर्देश दिए हैं।
एडीजी, लखनऊ जोन सत्य नारायण साबत ने बताया कि इस हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि लुधियाना से सवारियां भरकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार देर रात बस अयोध्या हाईवे पर खराब हो गई। इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।