Home Uncategorized 9 जनवरी को स्थानीय बेराेजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब...

9 जनवरी को स्थानीय बेराेजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा, 105 पदों पर होगी भर्ती

9
0

रायपुर
स्थानीय बेराेजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा यह फेयर नौ जनवरी 2024 को लगाया जाएगा। रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में आयोजित यह फेयर सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एसआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, ग्राम चिखली, जिला दुर्ग द्वारा मेडिकल आफिसर, डेन्टिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ओटी/एक्स-रे टेक्नीशियन, पैथालाजी लैब, नर्सिंग स्टाफ, डायलासिस टेक्नीशियन, फील्ड आफिसर, इलेक्ट्रीशियन, वाहन चालक, कारपोरेट मैनेजर, एकाउंटेंट, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, प्लंबर, नर्सिंग सुपरवाइजर, गार्ड एवं मल्टिपल वर्कर आदि के 105 से अधिक पदों पर अनुभवी योग्यताधारी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं आवेदक
उक्त पदों पर चयनित होने पर 10 हजार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा। इसलिए इस जाब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र तथा ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती पर दावा-आपत्ति सात तक
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन पद एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन, समिति के अनुमोदन के पश्चात अंतरिम सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगर निगम रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस पर सात जनवरी तक लिखित दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here