Home राजनीति लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली, चुनावी तैयारी में...

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली, चुनावी तैयारी में जुट गई पार्टी, चार जातियों के लिए प्रभारी नियुक्त किया

11
0

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है। देश में जातिगत जनगणना की हवाओं के बीच भाजपा ने चार जातियों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है।

नड्डा और शाह ने संभाली कमान
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं और पार्टी को फिर से जीत दिलाने के लिए सक्रिय हैं।

प्रत्येक मंगलवार को महासचिवों की बैठक
भाजपा के टॉप सूत्रों ने अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है और इसको लेकर प्रत्येक मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होगी, जो रणनीति बनाने का काम करेंगे। जानकारी मिली है कि भाजपा जल्द ही विभिन्न राज्यो के लिए प्रभारियों की घोषणा करेगी।

भाजपा ने कई मोर्चा प्रभारी किए नियुक्त
सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं कई सारी योजनाओं व समूहों का प्रभारी बनाया है। साथ ही भाजपा ने मोर्चा प्रभारियों में फेरबदल किया है और लाभार्थियों के लिए भी दो अलग-अलग समूह गठित की है। वहीं, चुनाव से पहले पार्टी में नए सदस्यों की एंट्री को लेकर एक अलग समिति बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को महिला स्वयं सहायता समूह और एनजीओ का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इन लोगों पर पार्टी ने दिखाया भरोसा
भाजपा ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को चार जातियों में बांटा है और इन चार जातियों के लिए मोर्चा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। गरीबों के लिए (एससी/ओबीसी) तरुण चुघ और विनोद तावड़े को प्रभार दिया गया है। महिला/महिला मोर्चा के लिए़ बैजयंत जय पांडा, युवा/युवा मोर्चा के लिए सुनील बंसल, महिला स्वयं सहायता समूह के लिए तरुण चुघ और किसान/किसान मोर्चा के लिए संजय बंदी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसटी मोर्चा का प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल बनाया गया है और अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी दुष्यंत गौतम और स्वनिधि योजना के प्रभारी अरविंद मेनन को बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here