Home छत्तीसगढ़ छुईखदान में एक ही दिन में 59 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण

छुईखदान में एक ही दिन में 59 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण

57
0

आनलाइन तरीके से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी
रायपुर।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व प्रकरणों का निराकरण आनलाइन होने से अब प्रकरण तेजी से निराकृत किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डेय के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा तहसील छुईखदान क्षेत्र में लंबित 59 नामांतरण प्रकरणों का एक ही दिन में विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन अंतिम निराकरण आदेश पारित कर पक्षकारों को राहत प्रदान किया गया। हल्का पटवारियों को पारित आदेश का क्रियान्वयन कर तीन दिवस के भीतर अभिलेख दुरूस्ती कर किसान किताब अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पक्षकारों को तहसील कार्यालय आना न पड़े इसके लिए सहूलियत प्रदान करते हुए ऑनलाइन तरीके से नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था प्रदान की है। जिसके तहत भूमि की रजिस्ट्री होते ही पंजीयन कार्यालय से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाता है। जिससे सीधे नामांतरण की कार्रवाई ऑनलाइन प्रारंभ हो जाती है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही क्रेता-विक्रेता को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है।