Home व्यापार जियो के अक्टूबर में 31.59 ग्राहक लाख बढ़े, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने...

जियो के अक्टूबर में 31.59 ग्राहक लाख बढ़े, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 20.44 लाख ग्राहक खोए

64
0

बंधन बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये

कोलकाता
 बंधन बैंक कस चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये रहा।

कोलकाता स्थित बैंक ने  शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के अंत तक बैंक का कुल जमा 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 14.8 प्रतिशत प्रतिशत की वृद्धि है।

बैंक के अनुसार, सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) सहित खुदरा जमा 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि थोक जमा 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही के अंत में बैंक का कुल संग्रह दक्षता अनुपात 98 प्रतिशत रहा।

जियो के अक्टूबर में 31.59 ग्राहक लाख बढ़े, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 20.44 लाख ग्राहक खोए

नई दिल्ली
भारत के सबसे बड़े दूरसंचार संचालक रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ।

ट्राई के मासिक ग्राहक आंकड़ों में यह बात सामने आई।

वहीं संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं मिली। अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खोए।

आंकडों के अनुसार, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नए उपयोगकर्ता जुड़ें और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई। सितंबर में उसके 44.92 करोड़ ग्राहक थे।

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई।

नकदी की कमी से जूझ रही वीआईएल धन जुटाने की समस्या और ग्राहकों की लगातार घटती संख्या से जूझ रही है।

 

जुनिपर ग्रीन एनर्जी गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा पर 8,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

नई दिल्ली
जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने 8,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक गीगावॉट की पवन तथा सौर परियोजनाएं विकसित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी की ओर से  जारी एक बयान के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 के लिए निवेश संवर्धन गतिविधि के दौरान गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमओयू 8,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ राज्य में एक गीगावॉट की पवन तथा सौर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी सहयोग का प्रतीक है।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में तीन जनवरी 2024 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए जुनिपर ग्रीन एनर्जी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश मनसुखानी ने बयान में कहा, '' हम इस महत्वपूर्ण उद्यम में गुजरात सरकार के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह समझौता ज्ञापन टिकाऊ तथा समृद्ध भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का दर्शाता है।''

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here