Home देश संसद मानसून सत्र : वेल में पोस्टर कार्ड लेकर घुसे विपक्षी सांसद

संसद मानसून सत्र : वेल में पोस्टर कार्ड लेकर घुसे विपक्षी सांसद

76
0

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा,
नई दिल्ली।
संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। संसद की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले सोमवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई। पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। विपक्षी नेता मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।
पहले हफ्ते में भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यावीह में लगातार रुकावट आती रही। सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच दो बिल पास हुए। फैक्ट्रिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021 और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक 2021 पास हुए । दोनों ही विधेयक चर्चा के बिना, ध्वनि मत से पारित हुए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में फैक्ट्रिंग विनियमन संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के हित में कुछ संशोधन किए गए हैं। इसमें फैक्ट्रिंग कारोबार की परिभाषा सरल बनाई गई है, जिसमें बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां या कोई अन्य कारोबारी संस्था शामिल हैं।
इधर आज भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हैं। बैठक में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष दलों की ओर से कामकाज रोकने के प्रयासों पर पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे।