Home Uncategorized सूर्यकुमार को वनडे में कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह बेहतरीन...

सूर्यकुमार को वनडे में कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह बेहतरीन है : हुसैन

10
0

न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम चयन का सीएसए ने किया बचाव

जोहानिसबर्ग
 न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिये कमजोर टीम चुनने पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों से आलोचना झेल रहे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग दोनों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिये सात नये चेहरों को चुना है जिसमें कप्तान भी नया है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर उस समय दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग खेलेंगे जो पिछले साल सीएसए और आईपीएल निवेशकों ने शुरू की है।

सीएसए ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम को लेकर चिंताओं से वाकिफ है। हम प्रशंसकों को आश्वासन देते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही हम एसए 20 लीग को भी मजबूत करना चाहते हैं।''

इसने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम 2022 में तय हुआ। उस समय एसए 20 के लिये विंडो तय नहीं थी। एक बार यह साफ हो गया कि दोनों की तारीखों में टकराव होगा तो हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट से मशविरा करके इस श्रृंखला के लिये समय तय किया। वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर इतना व्यस्त है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होने के कारण अप्रैल 2025 से पहले यह श्रृंखला होनी हैं।''

सूर्यकुमार को वनडे में कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह बेहतरीन है : हुसैन

दुबई
 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह जबर्दस्त खेलते हैं और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में उन पर नजरें होंगी।

भारत के लिये 2021 में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार अब तक 60 टी20 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2022 में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था। वह वनडे में समान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

हुसैन के हवाले से आईसीसी ने कहा, ‘‘इस समय दुनिया की नजरें टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार पर लगी है। वह जबर्दस्त खेलता है। मिस्टर 360 है क्योंकि चारों तरफ स्ट्रोक लगाता है। पचास ओवरों के क्रिकेट में वह हालांकि इसे दोहरा नहीं पाता।'' उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में हर बार उसे पता होता है कि क्या करना है। टी20 मजेदार क्रिकेट है और सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखना और भी मजेदार।''

टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होगा और हुसैन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका खिताब जीत सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है। इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इस समय फॉर्म में नहीं है। वेस्टइंडीज की टीम अच्छी है और पाकिस्तान भी। मुझे लगता है कि फाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा।''

 

सैंडपेपर कांड के बाद यह कहना मुश्किल की वॉर्नर को जनता से पूरा सम्मान मिलेगा : कैटिच

सिडनी,
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच का मानना है कि 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के मद्देनजर डेविड वॉर्नर को जनता का पूरा सम्मान नहीं मिलेगा क्योंकि देश में कई लोगों को अब तक यकीन नहीं होता कि उस समय उनकी टीम ने क्या किया।

तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 'सैंडपेपर गेट' कांड के बाद प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था और उनकी छवि भी खराब हुई। कैटिच का मानना है कि पांच साल बाद भी उन्हें पूरी तरह से माफी नहीं मिली है।

उन्होंने 'सेन रेडियो' से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा क्योंकि लोगों को वह घटना पसंद नहीं आई थी और आनी भी नहीं चाहिये थी। कइयों को यकीन ही नहीं हुआ कि आस्ट्रेलियाई टीम ऐसा भी कर सकती है।''

सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे वॉर्नर वनडे से भी संन्यास ले चुके हैं। कैटिच ने हालांकि कहा कि उस घटना के लिये वॉर्नर को पूरी तरह से दोषी नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी घटना के लिये उन्हें दोषी कहना गलत होगा। कैमरन बेनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ भी इसमें शामिल थे लेकिन लोगों को लगता है कि इन तीनों के अलावा भी इसमें और लोग जुड़े थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘उस समय वॉर्नर ने माफी मांगने के बाद चुप्पी साध ली और फिर अच्छा क्रिकेट खेलकर मैदान पर वापसी की। यह हालांकि उतना आसान नहीं था। उसके लिये यह बहुत बड़ी बात है।''

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here