रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
आबकारी टीम की कार्यवाही,आरोपी जेल दाखिल
रायगढ।आबकारी टीम ने बरमकेला- ओड़िशा मार्ग पर कच्ची शराब का परिवहन करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।उनके पास से 10लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
कलेक्टर भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करने विभाग को निर्देशित किया है.
आबकारी उपनिरीक्षक सरिया रमेश सिंह सिदार को उड़ीसा बरमकेला मार्ग से अवैध महुआ मदिरा के परिवहन होने की मुखबिर सूचना मिली . रमेश सिंह सिदार ने आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर आशीष उप्पल के साथ टीम बनाकर तत्काल छापामार कार्यवाही की. जिसमें बिरजूपाली चौक के पास नाका लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच होती देखकर CD 100 हीरो बाईक क्रमांक CG 13 ZE 8015 सवार बीमाधर यादव पिता फागुलाल यादव निवासी घुमाभांठा और गुरुसकुमार मांगगडोरी पिता धरम मांगगडोरी निवासी सिंगारपुर के पास प्लास्टिक पालीथीन में भरा 10 बल्क लीटर महुआ मदिरा बरामद हुई. आरोपी पालीथीन में भरी महुआ मदिरा को उड़ीसा के इच्छापुर से लेकर ग्राहकों को बेचने ले जा रहे थे. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।रमेश सिंह सिदार आबकारी उपनिरीक्षक सरिया और आशीष उप्पल आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर के साथ टीम मे आरक्षक जीतेश नायक, भेखराम पटेल के साथ सुरक्षाकर्मी मुकुंद, दुर्योधन,प्रफुल्ल, मनीष
की सराहनीय भूमिका रही.