Home Uncategorized गोरखपुर से वनवासी रामायण मंचन का हुआ भव्य शुभारंभ

गोरखपुर से वनवासी रामायण मंचन का हुआ भव्य शुभारंभ

12
0

सभी विकासखण्डों में 22 जनवरी तक निरंतर वनवासी रामायण मंचन किया जाएगा

डिंडौरी
जिला प्रशासन डिंडौरी के निर्देशन में म. प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिले के सातों विकासखंडों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गत दिवस 01 जनवरी को करंजिया वि.ख. में सबरी कथा वनवासी रामायण का भव्य आयोजन किया गया। इसी प्रकार से बजाग वि.ख. में 04, 05 और 06 जनवरी को निशादराज कथा वनवासी रामायण, डिण्डोरी वि.ख. में 07, 08 और 09 जनवरी को केवट कथा वनवासी रामायण, अमरपुर वि.ख. में 10, 11, 12 जनवरी को जामवंत कथा वनवासी रामायण, मेंहदवानी वि.ख. में 13, 14, 15 जनवरी को जटायु कथा वनवासी रामायण, शहपुरा वि.ख. में 16, 17, 18 जनवरी को नल नील कथा वनवासी रामायण व समनापुर वि.ख. में 19, 20, 21 जनवरी को अहिल्या कथा वनवासी रामायण का आयोजन किया जाएगा।

जिसका व 22 जनवरी 2024 को डिण्डोरी में समापन किया जायेगा। 22 जनवरी 2024 तक निरंतर वनवासी समुदाय के पात्रों के माध्यम से निरंतर संचालित होने वाले वनवासी रामायण मंचन का शुभारंभ किया गया है। जिससे आज आने वाली पीढ़ी प्रभु श्रीराम जी के वनवासी जीवन से प्रेरणा ले सकें। इसी क्रम में पहले दिन इसका शुभारंभ विकास खण्ड करंजिया के ग्राम गोरखपुर से किया गया। जिसमें कलेक्टर विकास मिश्रा वनवासी रामायण का लोगों के साथ लुफ्त उठाया।

 वनवासी रामायण में प्रथम दिवस माता सबरी का चरित्र चित्रण किया गया। जिसमे किस प्रकार माता सबरी प्रभु श्रीराम का वर्षों इंतजार करती है, प्रतिदिन साफ सफाई करके रास्ते में फूल बिछाती है और अंत में एक दिन प्रभु श्रीराम माता की कुटिया में आते हैं। माता के झूठे फल खाते है, इससे समाज को यह संदेश दिया जा रहा है कि जात पात, अमीर गरीब छोटा बड़ा कोई नहीं होता भगवान सबको समान निगाह से देखते हैं। इसलिए हमको भी सभी के प्रति समान व्यवहार करना चाहिए। इस प्रकार समस्त ग्रामीणों को बताया गया कि केवल गाँव में बड़ी बड़ी बिल्डिंग, पक्के रोड़, बड़े डेम, बड़ी बड़ी फेक्टरियों से ही भारत विकसित नहीं होगा।

इसके लिये हमारे गाँव की पुरानी संस्कृति, सभ्यता, धर्म, बच्चों में संस्कार भी विकसित भारत बनने में नीव का पत्थर साबित होगा। अंत में प्रभु श्रीराम की महाआरती के बाद सभी को समरसता खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी भानु प्रताप मरावी वि.ख. समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया, सह प्रभारी अजय राय बी.आर.सी. करंजिया, वनवासी रामायण मंचन प्रमुख अशोक जी शर्मा वनवासी परिषद प्रमुख, म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, मेंटर्स, प्रस्फुटन समिति व सीएमसीएलडीपी छात्र, ग्राम पंचायत गौरखपुर सी एम फ़ेलोशिप एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बद्री प्रसाद चौहान जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here