Home छत्तीसगढ़ ISBM विश्वविद्यालय के खिलाफ रोड में उतरे ए बी वी पी के...

ISBM विश्वविद्यालय के खिलाफ रोड में उतरे ए बी वी पी के छात्र छात्रा, उम्र कैद की सजा काट रहे युवक को फर्जी प्रमाणपत्र देने के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गरियाबंद कलेक्ट्रेट का किया घेराव

124
0

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद ।
गरियाबंद जिला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं के द्वारा छूरा ब्लाक के ग्राम नवापारा कोसमी में संचालित ISBM विश्विद्यालय द्वारा दिये गए फर्जी प्रमाणपत्र को लेकर गरियाबंद कलेक्ट्रेट का घेराव कर कार्यवाही की मांग किये । वही दिए गए ज्ञापन के आधार पे छात्रों ने बताया कि छूरा ब्लाक नवापारा कोसमी में संचालित आई एस बी एम विश्विद्यालय द्वारा बलराम साहू पिता चेतन साहू जो कि 9958/96 सिवनी खुर्द थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का निवासी है ,जिसे 29 जनवरी 2004 से उम्र कैद की सजा हुई है । उसे विश्विद्यालय द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के साथ बिना परीक्षा 29 अगस्त 2018 को डीसीए का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है । इससे स्पष्ट होता है कि इस विश्विद्यालय द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र दिया जाता है ।इस शिकायत को लेकर पूर्व में अभाविपि द्वारा अनुविभागित अधिकारी छूरा को 4 जुलाई 2021 को और कलेक्टर गरियाबंद को 12 जुलाई 2021को ज्ञापन दिया जा चुका है ।उस शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने के चलते आज सोमवार को एबीवीपी के छात्र छात्राओं ने रैली के रूप में संयुक्त कार्यालय पहुचे और विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये ,जिन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी लेकिन उन पुलिस जवानों को अनदेखा करते हुए सँयुक्त कार्यालय का मुख्य द्वार को ढकेलकर कार्यालय परिसर में घुसने की कोशिश किये जिन्हें पुलिस जवानों ने सामने ही रोक दिए,लेकिन ये आंदोलनकारी कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की मांग करते हुए विश्विद्यालय के खिलाफ काफी समय तक नारेबाजी करते रहे । वही कुछ समय बाद अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया मौके में पहुँचे जिन्हें ज्ञापन सौपा गया ।